गिरिडीह : निजीकरण, विनिवेशीकरण का विरोध एवं अपनी मांगों की पूर्ति को लेकर सोमवार को बैंक ऑफ इंडिया कर्मी हड़ताल पर रहे। फेडरेशन ऑफ इंडिया के आह्वान पर आहूत इस हड़ताल में देशभर के बैंक ऑफ इंडिया के शाखाओं में ताला लटका रहा। गिरिडीह में भी कर्मियों के हड़ताल का व्यापक असर देखने को मिला। हड़ताल के दौरान कर्मियों ने शाखा के बाहर जुट कर प्रदर्शन किया।
बताया गया कि निजीकरण एवं विनिवेशीकरण के अलावे प्रबंधन की श्रमिक विरोधी मानसिकता एवं द्विपक्षीय समझौता के उल्लंघन एवं मांगों को लेकर हड़ताल किया गया है।
हड़ताल में अभिषेक कुमार, अजय, विजय, भावना वृतिका, दीपिका, मोहन, विकास, मंजीत, मृत्युंजय, नरेंद्र, निधि, प्रशांत, अविनाश समेत अन्य बैंक कर्मी उपस्थित थे।