प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी पर मनाही
गिरिडीह : बकरीद को लेकर बुधवार को पचम्बा थाना में शांति समिति की बैठक की गई। बैठक में मुख्य रूप से डीएसपी 2 संतोष कुमार मिश्रा उपस्थित हुए, जबकि थाना प्रभारी शर्मानंद सिंह ने बैठक की अध्यक्षता की।
बैठक में कोरोना के मद्देनजर सामूहिक रूप से नमाज अदा नहीं करने, वहीं शांति व्यवस्था में खलल उत्पन्न करने वालों से सख्ती से निबटने की बात कही गई।
बैठक में शामिल वार्ड पार्षद, मुखिया समेत अन्य बुद्धिजीवियों ने कोरोना महामारी को देखते हुए भीड़ भाड़ से दूर रहने और शांतिपूर्ण माहौल में त्योहार मनाये जाने का निर्णय लिया। उपस्थित लोगों ने प्रशासन के आदेश को पालन करने का भरोसा दिलाया।
इस दौरान इंस्पेक्टर सहदेव प्रसाद सिंह ने कहा कि प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी न दें। वहीं थाना प्रभारी शर्मानंद सिंह ने कहा कि मेरे अबतक के कार्यकाल में पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने में सफलता रही है। उन्होंने बकरीद में लोगों से मस्जिदों में सामुहिक नवाज अदा न करने की अपील की।
इसे भी पढ़ें : ट्रू नेट जांच में पुलिस कर्मी मिले संक्रमित, एहतियातन अहिल्यापुर और बिरनी थाना सील