Samridh Samachar
News portal with truth
- Sponsored -

- Sponsored -

भाजपा और आरएसस की गोद में बैठकर सिर्फ खेल रहे हैं बाबूलाल : पूर्व विधायक

160
Below feature image Mobile 320X100

गावां : गावां प्रखंड अंतर्गत माल्डा पंचायत भवन से भाकपा माले एवं RYA का किसान-युवा संकल्प पदयात्रा शुरू हुई और गांवा मछली बाजार में सभा कर कार्यक्रम को सम्पन्न की गई। पदयात्रा में बतौर मुख्य अतिथि धनवार पूर्व विधायक कॉमरेड राजकुमार यादव जी उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय किसान महासभा प्रखंड अध्यक्ष नारायण यादव एवं संचालन इंकलाबी नौजवान सभा राष्ट्रीय परिषद सदस्य अशोक मिस्त्री ने किया। लोकतंत्र बचाओ,भारत बचाओ – मोदी हटाओ शाह हटाओ,  कॉरपोरेट लूट से झारखंड बचाओ – जल जंगल जमीन बचाओ, तीनों कृषि कानून रद्द करो,एमएसपी की गारंटी करो उपरोक्त मांगो को लेकर किसान मजदूर,छात्र – नौजवानों नें आक्रोश के साथ 05 km पदयात्रा कर आवाज को बुलंद करनें का काम किया।
*किसान एकता भाजपा के दंभ को बदरंग कर देगी – राजकुमार यादव*
भाकपा माले नेता राजकुमार यादव नें भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा सरकार नें आज से एक साल पहले काले कानूनों की काली बुनियाद रखी थी, जिससे आजाद भारत का सबसे बड़ा आंदोलन जन्मा, किसान आंदोलन देश के हर घर का आंदोलन है l भाजपा उत्पीड़न के खिलाफ हम किसानों के साथ खडे है। किसान एकता भाजपा के दम्भ को बदरंग कर देगी। उन्होंने कहा कि बहाकर अपना खून – पसीना जो दाने पहुंचाता घर – घर, ‘काला दिवस’ मना रहा है, आज ओ देश का ‘हलधर’ भाजपा सरकार के अहंकार के कारण आज देश में किसानों के साथ जो अपमानजनक व्यवहार हो रहा है उससे देश का हर नागरिक आक्रोशित है l हमारे हर निवाले पर किसानों का कर्ज है। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार में गरीब, मजदूर, छात्र – नौजवान, किसान महंगाई एवं भ्रष्टाचार से त्रस्त है। बल्हारा – पिहरा मुख्य मार्ग भिखी जंगल एवं ग़दर पावर ग्रिड को NOC नहीं मिलने, प्रखंड में BDO, CO को स्थाई नहीं करने के खिलाफ कार्यक्रम को आयोजित की गई। भाजपा कारपोरेट घरानों के हाथों में बिक चुकी है। ये जल, जंगल, जमीन एवं खनिज संपदा लूटने हेतु सत्ता में बने रहना चाहता है। आज देश के अंदर बड़े पैमाने पर जमीन जीविका और लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमला हो रहा है। इसके खिलाफ भाकपा माले निर्णायक जंग छेड़ेगी।
मौक़े पर प्रखंड सचिव नागेश्वर यादव, तीसरी प्रखंड सचिव जयनारायण यादव, जिला कमिटी सदस्य मुन्ना राणा, सकलदेव यादव,इंनौस राष्ट्रीय परिषद सदस्य अशोक मिस्त्री,इंनौस तिसरी प्रखंड सचिव धर्मेंद्र यादव,इंनौस जिला कमिटी सदस्य आनंदी यादव, अकलेश यादव,निमाडीह मुखिया आरती देवी,संजय दास, प्रदीप कुमार,जासो देवी समेत हजारों लोग उपस्थित थे।

--------------------- विज्ञापन --------------------- --------------------- विज्ञापन ---------------------

href="https://chat.whatsapp.com/IsDYM9bOenP372RPFWoEBv">

ADVERTISMENT

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Before Author Box 300X250