गावां : रविवार शाम गावां प्रखंड अंतर्गत साँख पंचायत के संघर्ष युवा क्लब के सदस्यों के द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जागरुकता रैली निकाली गई। इस रैली में सांख पंचायत के युवाओं ने बढ चढ़कर हिस्सा लिया। मौके पर संघर्ष युवा क्लब के अध्यक्ष, सचिव व सभी सदस्यों ने बढ चढकर हिस्सा लिया। रैली के माध्यम से सांख पंचायत के ग्रामीणों से उन्होंने अपील किया कि जनप्रतिनिधियों का चुनाव सोच समझ करें और ऐसे प्रतिनिधि का चुनाव करें जो शिक्षित, ईमानदार और क्षेत्र का विकास करने वाला हो व गरीब गुरुबों एवम असहायों का मदद करे।
मौके पर क्लब के अध्यक्ष श्रवण कुमार , सचिव यशवंत साव, कोषाध्यक्ष संदीप साव, पंकज, सुरेन्द्र जितेन्द्र, मेन्टुन, राकेश, प्रवीण, नीतिश, संतोष, सतीश, मुखदेव, अजय समेत क्लब के कई सदस्य जागरूकता रैली में शामिल थे।