
गावां : थाना इलाके के अमतरो पंचायत के मल्हेट में बुधवार की सुबह एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना में ऑटो पर सवार 3 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई। जबकि 2 को हल्की चोट आई है। घायलों में काकमारी गांव निवासी मिथलेश प्रसाद वर्मा की 45 वर्षीय पत्नी बेबी देवी, गोबरदहा निवासी घुमा टुडू की 40 वर्षीय पत्नी रेशमी देवी, सुखों टुडू की पत्नी रानियां देवी शामिल है। तीनों को गंभीर हाल में प्राथमिक उपचार कर गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

विज्ञापन
बताया गया है बिरने पंचायत के ककमारी से सभी ऑटो पर सवार होकर गावां बाज़ार जा रहे थे। इसी दौरान ड्राइवर संतुलन खो बैठा और ऑटो पलट गया। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से सभी को स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया।