गिरिडीह : जिले के गावां थाना क्षेत्र स्थित मुसहरी टोला में शुक्रवार की सुबह दर्दनाक हादसे में एक मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक बच्ची गंगाधर मुसहर की पुत्री अन्नू कुमारी थी.
कैसे हुई घटना
मिली जानकारी के अनुसार सीमेंट छड़ लोड एक ऑटो ने अनियंत्रित होकर घर के सामने दीवार में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दीवार के साथ गेट का ऊपरी छज्जा आंगन में खड़ी मासूम अन्नू पर गिर गया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना के बाद परिजन आनन-फानन में उसे लेकर गावां सीएचसी पहुंचे जहां पर डॉ काजिम खान ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिजनों पर ग़मों का पहाड़ टूट पड़ा. मृत मासूम की माँ अंजू देवी बार बार बेहोश हो रही थी.
आक्रोश में किया सड़क जाम
इधर घटना के बाद ड्राइवर ऑटो को छोड़ कर फरार हो गया. वहीं घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को गावां-तीसरी मुख्य पथ पर रखकर कर मुआवजे की मांग करते हुए सड़क जाम कर दिया.
समझाकर हटवाया गया जाम
घटना की सूचना पर थाना प्रभारी सनी सुप्रभात दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. वहीँ सेरुआ पंचायत के मुखिया गुरुसहाय रविदास, बीस सूत्री अध्यक्ष अजय सिंह, अंचल नाजिर विकास कुमार व सीआई सुखदेव वर्मा भी मौके पर पहुंचे और सभी को समझा बुझाकर कर सड़क से जाम हटवाया. इसके बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया.