तिसरी : थाना क्षेत्र के सिंघो मोड़ के पास रविवार की शाम ऑटो के टक्कर से एक डिलीवरी बॉय गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल शख्स तिसरी के केंवटाटांड निवासी रामचंद्र बरनवाल का 23 वर्षीय पुत्र आनंद बरनवाल है।
घटना के स्थानीय लोगों की मदद से घायल को 108 एम्बुलेंस सेवा द्वारा स्वास्थ्य केंद्र तिसरी लाया गया। जहां डॉ. जैनेन्द्र और स्वास्थ्यकर्मी अनूप कुमार ने उसका प्राथमिक उपचार किया। हालांकि अधिक रक्त स्त्राव होने के कारण उसे बेहतर इलाज के लिए हाइयर सेंटर रेफर कर दिया गया।
घटना के संबंध में बताया गया कि आनंद बरनवाल अमेजोन कम्पनी में डिलीवरी बॉय का काम करता था। रोजाना की भांति रविवार को भी वह अपने बाइक से डिलीवरी के लिए गांवा की ओर से आ रहा था तभी सिंघो मोड़ के समीप विपरीत दिशा से जा रहे एक ऑटो ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। वहीं मौके का फायदा उठाकर ऑटो चालक ऑटो लेकर भागने में सफल रहा।