
गिरिडीह : देवरी प्रखंड के चतरो बाजार में मॉर्डन पब्लिक स्कूल के सामने B &D हीरो इलेक्ट्रिक बाइक शोरूम का ओपनिंग जन कल्याण संगठन के अध्यक्ष रूपेश कुमार सिंह ने फिता काट कर किया।शोरूम के मालिक फतेपुर निवासी दिगम्बर राय ने इस मौके पर कहा कि यह बाइक बेट्री से चलेगी एक चार्ज में 80से 100 किलोमीटर तक चलेगी। तथा इसी सप्ताह जमुआ और गिरिडीह में भी हीरो इलेक्ट्रिक बाइक शोरूम का ओपनिंग करूंगा।ओपनिंग के तुरन्त बाद ही श्री सिंह के हाथो एक बाइक की चाभी शोरूम के प्रथम ग्राहक को सौंपी गई।

विज्ञापन
इस मौके पर अंबिका प्रसाद वर्णवाल, मुरारी प्रसाद सिंह,अनिल राय, हेमन्त सिंह,प्रदीप राय,सुबोध राय,देवकरण राय,जितेंद्र राय,सुभाष राय,आदि लोग उपस्थित थे।
और सबों ने इस कार्य हेतु शोरूम मालिक दिगम्बर राय को शुभकामनाएं दी।