गिरिडीह : शहर से दस किलोमीटर दूर और औद्योगिक क्षेत्र के बाबा दुखहरण नाथ महादेव मंदिर जहां रविवार की देर रात बजरंगबली प्रतिमा को असामाजिक तत्वों ने खंडित कर दिया। मंदिर परिसर में गन्दगी भी पाया गया है।
घटना की जानकारी सोमवार सुबह हुई जब मंदिर के पुजारी पप्पू पंडित सुबह की आरती और पूजा अर्चना करने मंदिर पहुंचे तो देखा की हनुमान मंदिर में मूर्ति क्षतिग्रस्त है।।इसके बाद मंदिर के पुजारी ने इलाके के मुखिया को घटना की जानकारी दी।जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई हैं।पुलिस दोषियों को पहचानने में जुट गई है।वहीं सूचना के बाद मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई।