उपायुक्त को सौंपा आवेदन
गिरिडीह : जिला के बगोदर के गंधोनिया स्थित बेको पूर्वी के चुरामन महतो ने गुरुवार को उपायुक्त को राहुल कुमार सिन्हा को आवेदन सौंप कर मुखिया एवं रोजगार सेवक पर गंभीर आरोप लगाया है। चुरामन महतो का आरोप है कि सेक डाटा लिस्ट में नाम रहने एवं ग्राम सभा द्वारा पारित हो जाने के बावजूद स्थानीय मुखिया के द्वारा चेक स्लिप पर 17 जुलाई को हस्ताक्षर करने से इंकार कर दिया गया।
चुरामन का कहना है कि इससे पहले पीएम आवास में गड़बड़ी करने के नाम पर रोजगार सेवक द्वारा आठ हजार की मांग करने से संबंधित एक आवेदन बीडीओ को दिया था, लेकिन 30 दिन बीत जाने के बाद भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। बताया कि इसका वीडियो भी वायरल हो चुका है। मगर बीडीओ अबतक इस मामले में चुप हैं। बताया कि बेको पूर्वी में पीएम आवास योजना मिट्टी वाले व्यक्ति को न देकर, मुखिया पक्के मकान, नौकरी वाले लोग और अपने निजी व्यक्तियों को आवास दिलाते हैं। चुरामन महतो ने उपायुक्त से गांव में जांच टीम भेजकर निरीक्षण करने एवं आवास दिलाने में मदद करते हुए स्थानीय मुखिया एवं रोजगार सेवक पर कार्रवाई करने की करने की मांग की है।
इस दौरान चुरामन के साथ भाकपा माले के गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा भी साथ थे। मौके पर श्री सिन्हा ने कहा कि ग्रामीण इलाकों के साथ शहरी इलाकों में भी ऐसी शिकायतें आ रही है, लेकिन लोग लिखित शिकायत से डरते हैं कि कहीं उनका आवास रद्द ना हो जाए। वहीं इसी डर से कई प्रतिनिधि को घूस देने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा कोई मामला हो तो निश्चित माले को बताएं। माले अपने तरीके से जांच कर स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो वायरल करेगी, ताकि गलत करने वालों पर कार्रवाई हो।