कम से कम लाउडस्पीकर बॉक्स इस्तेमाल करने को लेकर की अपील
गिरिडीह : रामनवमी पर्व शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने को लेकर साउंड सिस्टम के संचालकों के साथ सोमवार को नगर थाना परिसर में अनुमंडल प्रशासन की ओर से बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता सदर एसडीएम विशालदीप खलखो ने किया. जबकि बैठक में नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी, मुफ्फसिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान, पचंबा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह, जिला साउंड एसोसिएशन के अध्यक्ष रामजी चौधरी समेत तीनों थाना इलाकों से जुड़ें साउंड संचालक उपस्थित रहे.
इस दौरान साउंड सिस्टम संचालकों को रामनवमी पर्व के मद्देनज़र जरुरी गाइडलाइन्स से अवगत करवाया गया. बताया गया कि अखाड़ा अथवा जुलूस के लिए डीजे बुक नहीं किया जाएगा. एसडीएम ने कहा कि जुलूस में लाउडस्पीकर बॉक्स की संख्या कम से कम रहे. साथ ही आवाज की तीव्रता 50 से 60 डेसीबल तक ही होगी. जुलूस एवं झांकी पर लगने वाले लाउडस्पीकर में किसी भी प्रकार का उग्र नारा, भाषण, भड़काऊ गीतों का प्रयोग नहीं किया जाएगा. साउंड बुकिंग करने के समय लेटर पैड पर साउंड सिस्टम लेने वाले समिति का पूरा पता और पांच लोगों का मोबाइल नंबर रखने का भी निर्देश दिया गया. बैठक के दरम्यान साउंड संचालकों को सभी नियमों से संबंधित एक घोषणापत्र दिया गया. मौके पर एसडीएम ने सभी से शांति पूर्ण वातावरण में पर्व मनाने की अपील की.