गिरिडीह : शहर के बरमसिया में तालाब की साफ सफाई का काम सोमवार से शुरू हुआ। वहीं मौके पर जिला प्रशासन व नगर निगम की ओर
बोर्ड लगाकर सूचना दी गई है कि आसपास गंदगी और पानी को दूषित किये जाने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
इस बाबत अंचलाधिकारी रविंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि बरमसिया मौजा के खाता 51 प्लॉट एक और दो कुल रकवा 91 डिसिमिल खतियान में तालाब बना हुआ है। वहीं स्थल पर देखा जा रहा है कि लोग इसे भरने के फिराक में हैं। जबकि न्यायालय का आदेश है कि किसी तालाब को भरा नहीं जा सकता है। रैयत को तालाब साफ करवाने बोला गया मगर रैयत तैयार नहीं हुए। इसलिए प्रशासन के द्वारा पुनः तालाब को उसी स्वरूप में लाया जा रहा है।
इस मौके पर अर्बन प्लानर मंजूर आलम, कर्मचारी शम्भू विश्कर्मा, दीनदयाल दास, अमीन, नगर निगम कर्मचारी व नगर थाना पुलिस मौजूद थी।