
गावां : प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में रूपये लेकर मच्छरदानी वितरण किए जाने का मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. गावां प्रखंड के पिहरा, गड़गी, खेसनरो, मनीमहोडर डेवटन समेत कई स्थानों से इस प्रकार कि शिकायत आ रही है. मंगलवार के जब वैक्सीनेशन के लिए मानपुर अड़वरिया चौक जब विभाग की टीम पहुंची तो कई महिलाओं ने इसकी शिकायत की.
महिलाओं का कहना था कि 150 से 200 तक लेकर सक्षम लोगों के बीच मच्छरदानी का वितरण एक कथित साहिया द्वारा किया गया है . मौके पर उपस्थित खैरून निशा, जुलेखा बेगम, सकीला खातुन एवम अजमेरी खातुन आदि ने रूपये देकर मच्छरदानी लेने की बात स्वीकार की. सभी मच्छरदानी पर नोट फोटो सेल लिखा हुआ है. मौके पर उपस्थित बीटीसी उषा देवी के पास भी महिलाओं ने शिकायत दर्ज की. उसने कहा कि इस संबंध में मुझे कोई जानकारी नहीं है. आपसब इसकी शिकायत वरीय पदाधिकारियों से करें.

विज्ञापन
हालांकि विभागीय पदाधिकारियों का कहना है कि वर्ष 2018 के बाद प्रखंड में मच्छरदानी का आवंटन नहीं हुआ है. अब सवाल यह उठता है कि आखिर सरकारी मच्छरदानी कहां से आया है व बेचा जा रहा है. मामला जो भी हो लेकिन सरकारी मच्छरदानी बेचे जाने का मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बन हुआ है.
इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी चन्द्रमोहन प्रसाद ने कहा कि मेरा पदस्थापन एक माह पूर्व गावां में हुआ है. प्रखंड में पिछले लगभग तीन वर्ष से मच्छरदानी का आवंटन नहीं हुआ है. साहिया के पास मच्छरदानी कहां से प्रात हुआ है यह जांच का विषय है. जांचोपरांत कार्रवाई की जायेगी.कहा कि प्रखंड के किसी भी पंचायत में यदि ऐसा हुआ है तो इसकी लिखित शिकायत करें दोषी को बख्सा नहीं जायेगा.