वायरल हुए वीडियो के बाद कार्रवाई
गिरिडीह : डुमरी थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार राय पर एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया है। बता दें कि जवानों के साथ दुर्व्यवहार के वायरल वीडियो के बाद कार्रवाई की गई है।
क्या है पूरा मामला
बता दें कि रविवार की रात डुमरी चौक पर लॉकडाउन का पालन रहे जवानों ने बगैर हेलमेट व मास्क के जा रहे बाइक सवार दो युवकों को रोककर पूछताछ की। पूछताछ में युवकों ने खुद को बड़ा बाबू के आदमी होने की बात बताई। इसी बीच थाना प्रभारी उपेंद्र राय वहां पहुंचे और युवकों को अपना स्पाई बताते हुए तैनात जवानों को फटकार लगाते हुए नौकरी खाने तक की धमकी दे डाली। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। वहीं ट्विटर पर राज्य पुलिस मुख्यालय द्वारा जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए गए थे। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।
पहले भी किया जा चुका लाइन हाजिर
बता दें कि उपेंद्र राय पर एसपी सुरेंद्र झा ने दूसरी बार कार्रवाई की है। इससे पहले अक्टूबर में पीरटांड़ थाना प्रभारी रहने के क्रम में उपेंद्र राय को लाइन हाजिर किया गया था।