
गावां : आम आदमी पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा विगत दिन तिलैया मेन रोड में अनियंत्रित होकर जर्जर सड़क से वाहन पलटने के मामले को गंभीरता से लिया। बुधवार को आप पार्टी के जिलाध्यक्ष सागर चौधरी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल बंगालीबारा तिलैया मेन रोड सड़क का जायजा लिया और वस्तु स्थिति से अवगत हुए। सागर चौधरी ने कहा कि वहां के सड़क की स्थिति काफी जर्जर हालत में है। सड़क के किनारे गार्डवाल नहीं होने के कारण मुख्य सड़क में कटाव आ जाने से रास्ता सकरा हो गया है। ज्ञात हो कि विगत शुक्रवार को तिलैया मेन रोड में कमांडर वाहन पलटने से दर्जनों लोग घायल हो गए थे। जिसमें कई लोगों को रेफर कर दिया गया था।

विज्ञापन
चौधरी ने कहा कि सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था लचर होने के कारण ग्रामीणों को समुचित इलाज का लाभ नहीं मिल पा रहा है। मौके पर जितेंद्र चंद्रवंशी, निराला नीतीश यादव, अंकित राम, राहुल चौधरी, सचिन शर्मा, प्रवीण सिंह, राजेश दास समेत कई आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे।