मंझने में हाथियों के झुंड ने फसलों को रौंदा, पंपसेट और बोरिंग को भी किया क्षतिग्रस्त, वन विभाग द्वारा बुलाई जा रही है स्पेशल टीम

गावां : गावां-सतगावां मुख्य पथ के सीमावर्ती क्षेत्र से हाथियों की एक झुंड गावां की ओर प्रवेश कर गया है। इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त है। बता दें कि मंगलवार की देर शाम को ही हाथियों के झुंड केंदुआडीह और मंझने में देखा गया है। बताया जाता है कि मंगलवार की देर शाम सतगावां वन प्रक्षेत्र के जंगलों से वनकर्मियों द्वारा हाथियों की झुंड को आग के लपेट से भगाकर गावां की ओर भेज दिया गया। मंगलवार की देर रात ही हाथियों के झुंड गावां प्रखंड में घुसते ही उत्पात मचाना शुरू कर दिया। देर रात मंझने के आधा दर्जन से अधिक किसान के खेतों में हाथियों के झुंड ने लगे हुए फसलों को रौंद दिया। वहीं डीजल पंपसेट को भी क्षतिग्रस्त करने की सूचना है। हालांकि हाथियों के झुंड घुसने की सूचना पर वन विभाग भी अलर्ट मोड़ में है। वनकर्मियों द्वारा बुधवार को दिनभर से हाथियों के झुंड को खदेड़ने की कई कोशिश किया गया।

विज्ञापन
लेकिन सफलता पर हाथ नहीं लगी है। वनरक्षी पवन चौधरी ने बताया कि हाथियों के झुंड को खदेड़ने के लिए स्पेशल टीम बुलाई जा रही है। कुछ घंटों में टीम पहुंच जायेगी। टीम पहुंचते ही आग के लुक के सहारे भगा दिया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि कोई भी बेवहज घर से बाहर न निकले और अपने परिवार के अन्य सदस्यों पर नजर बनाए रखें।