सरिया(गिरिडीह) : जिले के सरिया में इनदिनों हाथियों का झुंड भ्रमणशील है. गुरुवार की देर रात 18 हाथियों का झुंड बागोडीह पंचायत के छत्रबाद गांव में प्रवेश कर नुकसान पहुंचाया. हाथियों ने उत्क्रमित मध्य विधालय छत्रबाद का दरवाजा व खिड़की को तोड़ दिया. वहीं विद्यालय में मध्याह्न भोजन के लिए रखे गये 06 क्विंटल से अधिक चावल,आलू, दाल व तेल को चट कर गये.
आज भी गांव में दिखा हाथियों का झुंड
विधालय के प्रधानाचार्य अरुणदीप व शिक्षक राजकुमार वर्मा ने बताया कि गुरुवार की देर रात्रि लगभग एक बजे के करीब हाथियों का झुंड पहुंचा व विद्यालय में उत्पात मचाया. हाथियों के चिंघाडने की आवाज सुनकर ग्रामीण जागे तथा पटाखे,टीना आदि की सहायता से हाथियों को खदेड़ा. हालांकि शुक्रवार को भी हाथियों का यह झुंड छत्रबाद के जंगलों में ही देखा गया. जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. विधालय के शिक्षकों व ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को इसकी सूचना दी गयी है.
इन इलाकों में नुकसान पहुंचा चुके हैं हाथी
गौरतलब है कि हाथियों का झुंड बीते एक माह से भ्रमणशील है और कई जगह नुकसान पहुंचा चुका है. वहीं विभाग हाथियों को जंगल की ओर वापस भेजने में अब तक नाकाम साबित हो रहा है. हाथियों के झुंड ने इन गांवों में नुकसान पहुँचाया है.
कोयरीडीह
कैलाटाँड
घुठियापेसरा
अमनारी
ऊर्रो बागोडीह
चन्द्रमारनी
पावापुर