गिरिडीह : बेंगाबाद गिरिडीह मुख्य मार्ग के एन एच 114 सोनबाद के समीप मंगलवार की सुबह तीन बजे दो ट्रक की आमने सामने की टक्कर में एक ड्राइवर की मौत हो गई।जबकि दूसरा ट्रक का ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल है।
दुर्घटना ग्रस्त एक ट्रक में कोयला जबकि दुसरा ट्रक में मकाई लोड था।ट्रकों की टक्कर इतना जोरदार था कि ट्रक के अगले हिस्सा बुरी क्षतिग्रस्त हो गया और इसकी आवाज सुन अहले सुबह ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई और स्थानीय मुखीया और ग्रामीणों के द्वारा दुर्घटना ग्रस्त ट्रकों से घायल दोनों ड्राइवर को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाल कर अस्पताल भेजा गया।जंहा एक ड्राइवर को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।जबकि दूसरे ट्रक ड्राइवर ईलाज किया।वहीं घटना की सुचना पर बेंगाबाद पुलिस भी पंहुच कर दुर्घटना ग्रस्त ट्रकों को कब्जे में ले लिया है।