तिसरी-गांवा मुख्य मार्ग के सिंघो में सड़क हादसे में 10 वर्षीय नेहा कुमारी घायल हो गई।
इस संबंध में नेहा के पिता अशोक यादव ने बताया कि उनकी बेटी प्रतिदिन की तरह दूध देने के लिए अपने घर गुमगी से सिंघो पैदल जा रही थी। इसी दौरान बाइक सवार ने उसे धक्का मार दिया। घटना के बाद एंबुलेंस से उसे तिसरी स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। जहां चिकित्सक जैनेंद्र ने उसका उपचार किया। बताया गया कि बच्ची का बायां पैर टूट गया है। साथ ही बच्ची के कान में भी चोट लगी है। प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह रेफर कर दिया गया।