गिरिडीह: नगर थाना क्षेत्र के बरवाडीह पुलिस लाइन मोड़ के पास मंगलवार को हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि एक युवक घायल है। मृतक युवक मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बुढ़ियाखाद मोती मोहल्ला निवासी मो. मुख्तार का पुत्र सुड्डू था। जबकि घायल युवक मो. शमशुल का पुत्र मेराज है। घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार मेराज और सुड्डू बाइक पर सवार होकर बाजार आ रहे थे। इसी दौरान पुलिस लाइन मोड़ के समीप दोपहर के वक्त एक तेज रफ़्तार ट्रैक्टर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
घटना के बाद आनन- फानन में दोनों घायलों को गिरिडीह सदर अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सुड्डू की गंभीर स्थिती को देखते हुए उसे धनबाद रेफर कर दिया गया। इसी बीच धनबाद ले जाने के क्रम में रास्ते में ही सुड्डू की मौत हो गई। घटना से परिजनों पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। इधर घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर को पकड़ लिया है जबकि ड्राइवर मौके से फरार है।