ग्रामीणों की सक्रियता से बचा ली गई 3 बच्चों की जिंदगी
तिसरी : थाना इलाके में रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया। दरअसल थाना क्षेत्र के भंडारी स्थित तालाब में नहाने के दरम्यान 4 बच्चे डूब गए। इस दौरान बच्चों का चीख पुकार स्थानीय ग्रामीण वीरू साव मौके पर पहुंचे और फौरन तालाब में कूद कड़ी मशक्कत कर दो बच्चों को बाहर निकाला। वहीं मौके पर ग्रामीणों की भी भीड़ जुटी और फिर सभी के सहयोग से अन्य दो भी तालाब से निकाल कर तिसरी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां एक बच्ची की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे गिरिडीह रेफर कर दिया गया। इसी बीच गिरिडीह आने के क्रम में रास्ते में ही बच्ची की मौत हो गई। मृतक बच्ची रामविलास शर्मा की 8 वर्षीय पुत्री सोनम उर्फ पायल थी। जबकि अन्य डूबने वालों में उमेश शर्मा की 10 वर्षीय पुत्री नीलम कुमारी, भीखू शर्मा का 12 वर्षीय पुत्र आशीष शर्मा और 8 वर्षीय मुकेश मिस्त्री शामिल हैं।
प्रतिदिन नहाने जाते हैं बच्चे
बताया गया कि इस तालाब में प्रत्येक दिन बच्चे नहाने जाते हैं। घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं गांव में भी मातम का माहौल है। घटना की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी लिया।