गिरिडीह : पचम्बा थाना क्षेत्र के चितरडीह-गिरिडीह मुख्य मार्ग के राजपुरा में शनिवार की शाम शारदा ट्रेडर्स के कर्मी के साथ हुए लूटकांड मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया है. मंगलवार को डीएसपी संजय कुमार राणा ने प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि राजपुरा में मंडल होटल के सामने शारदा ट्रेडर्स में कार्यरत मुंशी बरमसिया निवासी सुमन यादव से साढ़े 4 लाख लूट मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार अपराधी मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बारागाढ़ा निवासी राजेश राय और पिंकू राय है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक खेलुना वाला बंदूक, घटना में प्रयुक्त मोबाइल और बाइक को बरामद किया है.
डीएसपी श्री राणा ने बताया कि देसी कट्टा के साथ खेलुना वाले बंदूक का भय दिखाकर अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. उन्होंने बताया कि लूट कांड में शामिल अन्य अपराधियों के विरुद्ध लगातार पुलिस छापेमारी कर रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लूट के रकम को बरामद कर लिया जायेगा.