
गिरिडीह : पुलिस अधीक्षक के द्वारा शुक्रवार को भी 11 थाना और ओपी में नए प्रभारी की पदस्थापना की गई। जिसकी सूची जारी की गई।

विज्ञापन
पुलिस अवर निरीक्षक रैंक के अधिकारी नरेंद्र कुमार यादव को पचंबा थाना प्रभारी, गौतम कुमार को पीरटांड़, राणा जंग बहादुर को निमियाघाट, जितेंद्र कुमार सिंह को बेंगाबाद, ब्रजेश कुमार को भेलवाघाटी, रघुनाथ सिंह को गाण्डेय, मुकेश कुमार पंडित को ताराटांड़ का थाना प्रभारी बनाया गया है। वहीं श्रीकांत कुमार को गुनियाथर अंकित कुमार को मनसाडीह, आकाश भारद्वाज को भरकट्ठा, दीपक कुमार को हरलाडीह का ओपी प्रभारी बनाया गया है।