Samridh Samachar
News portal with truth
- Sponsored -

- Sponsored -

नारी केवल एक शब्द ही नहीं, बल्कि संपूर्ण सृष्टि का आधार है : रमनप्रीत कौर

290
Below feature image Mobile 320X100

नारी केवल एक शब्द नहीं, बल्कि संपूर्ण सृष्टि का आधार है। वह जीवनदायिनी है, प्रेम की मूर्ति और रिश्ते संवारने वाली शक्ति है। महिला के इसी रूप का मान रखने तथा महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में बड़ी धूम धाम से अंतराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। महिला दिवस के इस ख़ास अवसर पर विद्यालय मल्टीपर्पज़ सभागार में मदर्स के लिए कुकिंग और बेस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट जैसे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मंच की सजावट का श्रेय कला और शिल्प शिक्षक सुबोध सर और शालिनी को जाता है जिन्होंने मंच की डिजाइनिंग में अपनी रचनात्मकता का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। महिला दिवस के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपायुक्त गिरिडीह की पत्नी निशा और न्यायाधीश वेदांश प्रकाश की पत्नी सारिका कुमारी रही। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। जिसमें मुख्य अतिथियों के अलावा निदेशक रमनप्रीत कौर, विद्यालय की प्राचार्य ममता शर्मा , उप प्राचार्य सूरज कुमार लाला , सीनियर एडमिनिस्ट्रेटर रूपा मुद्रा शामिल रही। मुख्य अतिथियों ने प्रतियोगिता में निर्णायक सदस्य की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होने सभी प्रतिभागियों का अवलोकन किया तथा उनके प्रदर्शन के आधार पर उन्हे विजेता घोषित किया।

Saluja gold international school

विज्ञापन

प्रतियोगिता में अभिभावकों के उत्साह और जोश की देखकर विद्यालय प्राचार्या ममता शर्मा ने उनकी काफी प्रशंसा की। विद्यालय की निर्देशिका रमनप्रीत कौर ने महिला दिवस के इस मौके पर बहुत ही बेबाकी से अपनी बात रखी। उन्होंने कहा की आज भी हमारे समाज में नारी को धर्म, समाज में परिवार की दुहाई देते हुए बेबस वह लाचार किया जाता है, लेकिन शिक्षा ही एकमात्र ऐसा है जिससे भविष्य को संभाला जा सकता है। अगर हम किसी समाज को मजबूत बनाना चाहते हैं, तो सबसे पहले हमें महिलाओं को सशक्त बनाना होगा।

महिला सशक्तिकरण का अर्थ है महिलाओं को उनके अधिकार, शिक्षा, रोजगार और स्वतंत्रता देना ताकि वे अपने जीवन को अपनी शर्तों पर जी सकें। विद्यालय प्रबंध निदेशक जोरावर सिंह सलूजा ने अपने शुभकामना सम्बोधन में महिलाओं के अधिकार, लैंगिक समानता और उनके सशक्तिकरण के प्रति जागरुकता फैलाने पर जोर दिया। फायरलेस कुकिंग प्रतियोगिता में रिप्सी जैन प्रथम, नेहा गुप्ता एवं हरमीत कौर द्वितीय और खुशबू विश्वकर्मा तृतीय स्थान पर रही। वहीं बेस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रूबी सिंह को मिला। शेष प्रतिभागियों को प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया गया। इस प्रकार का आयोजन एवं सम्मान पाकर अभिभावक उत्साहित नजर आए एवं आगामी भविष्य मे भी प्रत्येक 8 मार्च को विश्व महिला दिवस मनाये जाने की बात कही। मंच का संचालन चंद्रमल्लिका घोष ने किया। इस अवसर पर सभी शिक्षक एवं स्टाफ उपलब्ध रहे।

href="https://chat.whatsapp.com/IsDYM9bOenP372RPFWoEBv">

ADVERTISMENT

--------------------- विज्ञापन --------------------- --------------------- विज्ञापन ---------------------

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Before Author Box 300X250