
स्वयं सहायता समूह के द्वारा निर्मित किए जा रहे हैं सैनिटाइजर
गिरिडीह : जिलेभर में सैनिटाइजर की कमी ना हो, इसको देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा पहल की गई है। जिला प्रशासन के द्वारा उठाए गए इस कदम से जिले में सैनिटाइजर की कमी पर रोक लगाई जा सकेगी। इसके अलावा लोगों को एक जगह पर सैनिटाइजर भी उपलब्ध हो सकेगा। स्वयं सहायता समूह के द्वारा निर्मित किए जा रहे सैनिटाइजर में डब्ल्यूएचओ के सभी मानकों का ध्यान रखा गया है।

विज्ञापन

ऐसे समय में जब जिले को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु मास्क एवं सैनिटाइजर की जरूरत थीं। इसके लिए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा स्टेरलाइज्ड, रियूजेबल मास्क का निर्माण किया गया, तथा अब स्वयं सहायता समूह की महिलाएं सैनिटाइजर बनाने में जुटी हैं।
जिला प्रशासन के द्वारा उठाए गए इस कदम से जिले में सैनिटाइजर की कमी को पूरा किया जा सकेगा। इसके अलावा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को देश हित के कार्य में जुड़ने से महिलाओं के बीच एक अलग ही उत्साह नजर आ रहा है।

---------------------
विज्ञापन
---------------------
---------------------
विज्ञापन
---------------------

