गिरिडीह : विश्व के साथ-साथ देश के कई हिस्सों से कोरोना संक्रमण के नए मामले तेजी से आ रहे हैं। देश में अबतक 285 मामले आ चुके हैं। वहीं सरकार द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाया गया है। कोरोना से बचाव को लेकर सरकार के साथ-साथ विभिन्न संस्थाओं द्वारा भी आम अवाम को संक्रमण से बचाव को लेकर जागरूक किया जा रहा है।
गिरिडीह जिले में भी प्रशासनिक अमला इस महामारी को लेकर सतर्क है। अलग-अलग माध्यमों से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही सावधानी ही बचाव है की जानकारी लोगों को दी जा रही है। प्रशासन के साथ कई समाजिक संगठनों व स्वयंसेवी संस्थाओं के द्वारा भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है। शनिवार को रेडक्रॉस सोसाइटी गिरिडीह द्वारा शहर के विभिन्न दुकानों, मॉल आदि में जागरूकता से सम्बंधित पोस्टर लगाए गए।
इस बाबत रेडक्रॉस सोसाइटी गिरिडीह के सचिव राकेश मोदी ने बताया कि कोरोना से बचाव को लेकर सोसाइटी द्वारा छोटा सा प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि कई दुकानों में सेनेटाइजर की व्यवस्था की गई है। जहां लोगों से हाथ धोकर दुकान घुसने और निकलने की अपील की जा रही है। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से पीएम मोदी के द्वारा घोषित जनता कर्फ्यू को समर्थन दिए जाने की अपील की है।