सरिया : थाना क्षेत्र में देशी कट्टा के साथ पुलिस ने एक युवक समेत अन्य दो को हिरासत में लिया है. मिली जानकारी के अनुसार अछुआटांड गांव से पुलिस ने कट्टा बरामद किया है. बताया जा रहा है कि युवक बिहार के नवादा स्थित किसी होटल में काम करता था. मंगलवार को युवक लौटा था. इसी बीच उसके बैग से देशी कट्टा मिला. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और फिर पुलिस ने कट्टा बरामद कर तीन युवकों को हिरासत में लिया है.
इधर इस मामले को लेकर थाना प्रभारी ने सन्नी सुप्रभात ने कहा कि युवक के पास से कट्टा मिलना किसी बड़े मामले का संकेत है. पुलिस गहनता से मामले की जांच कर रही है. वहीं एसडीपीओ बिनोद कुमार महतो ने कहा कि युवक के पास कट्टा कहाँ से आया पुलिस इसके हरेक पहलु की जांच कर रही है. जांचोपरांत आगे की कार्रवाई की जाएगी.