गिरिडीह : जिले के बिरनी थाना क्षेत्र के बैदापहरी गांव में एक युवक के फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिए जाने का मामला सामने आया है। वहीं युवक के द्वारा छोड़े गए सुसाइड नोट ने सनसनी फैला दी है। युवक 28 वर्षीय सुरेश पंडित था। अपने छोड़े गए सुसाइड नोट में उसने खुद को कोरोना पॉजिटिव होने के कारण मौत को गले लगाए जाने और इसके लिए किसी के दोषी नहीं होने की बात लिखी है।
पुलिस को नहीं दी गई सूचना
घटना के बाद परिजनों द्वारा बिना पुलिस को सूचना दिए शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। घटना के भनक लगते ही सीओ संदीप मधेसिया बिरनी पुलिस के साथ मृतक के घर पहुंचे और दाह संस्कार वाले स्थल भी गए।
सुसाइड नोट जब्त कर पड़ताल में जुटी पुलिस
बताया जाता है कि युवक एसडी मेमोरियल पब्लिक स्कूल भरकट्टा में शिक्षक था और वह बच्चों ट्यूशन भी पढ़ाया करता था। फिलहाल पुलिस ने युवक द्वारा लिखे गए तीन पेज के सुसाइड नोट को जब्त कर लिया है। वहीं मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
जानकारी यह भी मिली है कि युवक शनिवार को बिरनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कमजोरी की शिकायत लेकर पहुंचा था। जिसके बाद उसे दवा दी गयी थी। इधर, मामले को लेकर सीओ संदीप मधेसिया और थाना प्रभारी सुरेश कुमार मंडल ने मानसिक तनाव में शिक्षक की मौत को बता रहे हैं। थाना प्रभारी ने कहा कि जांच की जा रही है जल्द ही खुलासा कर लिया जाएगा।