
गिरिडीह : जिले के पचम्बा थाना इलाके में एक पत्नी द्वारा अपने पति की हत्या कर दिए जाने का मामला सामने आया है. घटना पचम्बा के परसाटांड़ का है. मृतक मिथलेश कुमार था. यह पूरी घटना 22 मार्च की है. इस बाबत जानकारी देते हुए डीएसपी 2 कौसर अली ने बताया कि दोपहर करीब 3 बजे पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति ने फां’सी लगाकर आत्महत्या कर ली है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बिस्तर पर पड़े शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं घटना के बाद मृतक मिथलेश की मां सुनील देवी ने थाने में आवेदन देकर आरोप लगाया कि उनकी बहु कुमकुम देवी का उनके बेटे के साथ हमेशा झगड़ा चलता था. उसके द्वारा बेटे को मारने की धमकी दी जाती थी.

विज्ञापन
पत्नी हुई गिरफ्तार, भेजा गया जेल
मृतक की मां के आवेदन को गंभीरता से लेते हुए जब पुलिस ने आरोपी कुमकुम देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया तो वह टूट गयी. उसने पुलिस के समक्ष अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि उसने साड़ी से अपने पति का गला घोटकर हत्या कि है और फिर उसे फंदे से लटका दिया. पुलिस को गुमराह करने के लिये उसने बताया था कि मेरे पति द्वारा पंखा से फाँसी लगाकर आत्महत्या कर लिया गया है. इधर इस घटना को लेकर पुलिस ने कांड संख्या 103/25 दर्ज कर लिया है और आरोपी को जेल भेज दिया है. वहीं गला घोटने में प्रयुक्त साड़ी को भी बरामद किया गया है.