गावां : प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में बालू के अवैध उत्खनन और मवेशी तस्करी धड़ल्ले से चल रहा है। खासकर सीमावर्ती क्षेत्रों में जहां दूसरे राज्य से इलाका लगता है वहां पर मवेशी तस्करी और बालू तस्करी काफी फल फूल रहा है। इसे देखते हुए गुरुवार की देर रात एसडीएम धीरेंद्र कुमार सिंह और एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो के अगुवाई में गावां थाना क्षेत्र में ताबड़तोड़ छापेमारी की गई। जिसमें से बालू लदे तीन ट्रक और मवेशी लदे एक पिकअप वैन को जब्त कर गावां थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया।
बताया जाता है कि मवेशियों को बिहार से गिरिडीह ले जाया जा रहा था एवं बालू को गावां से बिहार भेजा रहा था। हालांकि लगातार बढ़ रहे मवेशियों के अवैध कारोबार की गुप्त सूचना के आधार पर एसडीएम व एसडीपीओ के अगुवाई में टीम गठन कर छापेमारी की गई। जिसमें मवेशी लदे एक पिकअप वैन को जब्त किया गया है। मामले में पुलिस ने शुक्रवार को बालू एवं मवेशी तस्करी के आरोप में चालक और उपचालक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जबकि अन्य लोग भागने में सफल रहा। एसडीएम धीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि इस तरह का अभियान आगे भी जारी रहेगा।