सरिया : थाना क्षेत्र के सेवाबान्ध में बीती रात कॉमन सर्विस सेंटर में चोरों ने धावा बोला और हजारों के सामान बटोर ले गए। घटना को लेकर भुक्तभोगी मनोज महतो ने थाने में तहरीर दी है। वहीं पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है।
इस बाबत संचालक मनोज महतो ने बताया ने कि हर दिन की तरह वो दुकान बंद करके चले गए। आज सुबह जब वो दुकान खोले तो देखा कि सामान बिखरे पड़े हैं और दुकान के पीछे का दरबाजा खुला है। बताया कि चोरों ने इनवर्टर, बैटरी, 2 प्रिंटर, लेमिनेशन मशीन आदि चुरा लिया है। बताया कि 80 से 90 हज़ार के सामान चोरों ने गायब कर दिया।
घटना की सूचना पर एसआई लव कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।