गावां-सतगावां मेन रोड स्थित ब्लॉक के समीप करबला व एक गुमटी से शनिवार की देर रात चोरों ने ताला तोड़ कर हजारों रुपए की चोरी कर ली।इस संबंध में करबला के देखरेख करने वाले सह गुमटी संचालक शमशेर खान पिता स्व जाफर खान ने बताया कि शनिवार की देर रात कुछ अज्ञात चोरों ने करबला के दान पेटी और गुमटी से ताला तोड़ कर हजारों रुपए की चोरी हो गई है।
कहा कि वे अपने इलाज करवाने के लिए बाहर गए हुए थे। रात को किसी को ना देखकर कुछ चोरों ने ताला तोड़ कर हजारों रुपए और मेरे गुमटी से सिगरेट, खैनी, पुड़िया आदि ले गए। हालांकि घटना की सूचना गावां थाना पुलिस को नहीं दी गई है।