
गिरिडीह : सरिया थाना क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने 35 हजार रुपये नगद और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
जानकारी के अनुसार, 21 अगस्त की रात अज्ञात चोरों ने सरिया थाना क्षेत्र के पेठियाटांड़ निवासी कैलाश मंडल के घर में घुसकर नगदी, जेवरात और कपड़े की चोरी कर ली थी। पीड़ित द्वारा 22 अगस्त को थाना में आवेदन देने पर कांड संख्या 150/2025 दर्ज किया गया था।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बगोदर-सरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। तकनीकी अनुसंधान के आधार पर 28 अगस्त को छापामारी कर दो आरोपियों – नागेश्वर मंडल उर्फ नागो मंडल (निवासी नगर केशवारी, सरिया) और प्रदीप पासवान (निवासी बालागोजी, चकाई, जमुई बिहार) को गिरफ्तार किया गया।

विज्ञापन
गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि इस चोरी में अन्य साथी भी शामिल थे, जिनके नाम सुदेश पासवान, मदन पंडित, बालमुकुंद मंडल, बिनोद पासवान और मुरारी पासवान हैं। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने मिलकर करीब ढाई लाख रुपये नगद, एक सोने का मंगलसूत्र, अंगूठी, कपड़े से भरा बैग और सूटकेस चोरी किया था।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों और फरार अपराधियों पर पूर्व से कई संगीन मामले दर्ज हैं। फिलहाल फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है।
छापामारी दल में एसडीपीओ धनंजय राम, इंस्पेक्टर अजय कुमार, थाना प्रभारी आलोक कुमार सिंह, ओपी प्रभारी अमन कुमार सहित कई पुलिस पदाधिकारी और सशस्त्र बल शामिल थे।