दो महीने में चोरी की 8वीं घटना, लोग भयभीत
गिरिडीह : मुफ्फसिल थाना इलाके के सिहोडीह पटेल नगर में चोरों का उत्पात जारी है। इस बार चोरों ने सिविल कोर्ट कर्मी के घर को निशाना बनाते हुए हाथ साफ किया है। घटना को लेकर गृहस्वामी राजदेव रजक ने मुफ्फसिल थाने में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।
भुक्तभोगी राजदेव रजक ने बताया कि होली पर्व मनाने के लिए वो अपने पुरे परिवार के साथ देवरी थाना क्षेत्र स्थित अपना पैतृक निवास चतरो गए थे। आज सुबह जब वे घर लौटे तो देखा कि घर का ग्रिल क्षतिग्रस्त है। फिर अंदर घुसे तो पाया कि पूरा घर अस्त व्यस्त है और सारे कीमती सामान गायब हैं। इसके बाद हो हल्ला होने पर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे।
8 लाख के जेवर समेत अन्य सामान ले उड़े चोर
राजदेव रजक ने बताया कि चोर उनके घर से 8 लाख के जेवर, 2 एलसीडी टीवी, कांसा, पित्तल के बर्तन और 15 हजार नगद लेकर गए हैं।
लोगों में भय का माहौल
बता दें कि घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर कॉलेज मोड़ के पास पुलिस सहायता केंद्र भी है, लेकिन इसके बावजूद चोरों का मनोबल इस कदर बढ़ा हुआ है कि दो महीने के अंदर यह 8वीं चोरी की घटना है। लागतार एक के बाद एक हो रहे चोरी की वारदात से स्थानीय लोगों में खौफ का माहौल है। लोग इलाके में स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
https://www.facebook.com/100064024504271/posts/pfbid0fAN4caMoExKLbNrEbsiunZ5jU8iNJ7bbanxkA7MgamBBGD3GRuhfV32MLmeoxeZhl/