गिरिडीह : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पाण्डेयडीह में बंद घर से चोरों ने 2 लाख नगदी समेत जेवर और समान की चोरी कर ली। बताया गया कि गृहस्वामी मुकेश कुमार पाठक मधुपुर पथरौल के रहने वाले हैं और यहां पाण्डेयडीह में लगभग 4 वर्षों से मकान बनाकर रह रहे हैं। मुकेश पाठक सपरिवार बीते 20 तारीख को छोटे भाई के श्राद्ध में शामिल होने के लिए घर पथरौल गए हुए थे।
लौटने पर हुई हुई जानकारी
जब वे लोग मंगलवार को लगभग 2 बजे दोपहर में पाण्डेयडीह स्थित घर वापस आये तो बाउंड्री के अंदर का मुख्य दरवाजा टूटा हुआ पाया। घर के अंदर जाने पर गोदरेज एवं अलमारी का ताला टूटा हुआ था। उसके बाद इन लोगों के द्वारा मुफ्फसिल थाना में सूचना दी गई। गौरतलब है कि विगत एक वर्षों में सिहोडीह सिरसिया एवं पाण्डेयडीह में दर्जनों घरों में चोरियां हो चुकी है, लेकिन अभी तक पुलिस किसी भी मामले का उद्भेदन करने में नाकाम साबित हुई है। जिसे इलाके में चोरों का मनोबल बढ़ा हुआ है।