
संचालक ने की कड़ी कार्रवाई की मांग, मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस

विज्ञापन
गिरिडीह : शहरी क्षेत्र के अलकापुरी में दिनदहाड़े राज टेलिकॉम के कर्मी पवन यादव पर जानलेवा हमला किये जाने की सनसनीखेज घटना सामने आई है. जख्मी हाल में पहले कर्मी को गिरिडीह सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए उसे धनबाद रेफर कर दिया गया है. इस बाबत राज टेलीकॉम के संचालक कवि ने बताया कि कर्मी पवन यादव कलेक्शन का पैसा लेकर लौट रहा था. इसी दौरान कार्मेल स्कूल अलकापुरी के समीप चाकू, अस्तूरा से लैस 15 से 20 बदमाशों ने उसे घेरा और फिर वार कर दिया. इस दौरान उसके साथ लूटपाट भी की. जानकारी मिलते ही सभी फ़ौरन मौके पर पहुंचे और लहूलुहान पवन यादव को अस्पताल पहुंचाया. दिनदहाड़े घटी इस घटना से इलाके में भय का माहौल है. वहीं जानकारी मिलते ही पचम्बा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी लेकर मामले की जांच में जुट गयी. संचालक कवि ने बताया कि सीसीटीवी में घटना कैद हुई है. उन्होंने अविलंब घटना में शामिल बदमाशों की गिरफ़्तारी की मांग की है.
इधर घटना को लेकर पचम्बा थाना इंस्पेक्टर श्याम किशोर ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है. सीसीटीबी फुटेज खंगाला जा रहा है. जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. कहा कि घटना के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है. सभी बिन्दुओं पर जांच की जा रही है .