
समृद्ध डेस्क : सूबे के मंत्री सह गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार का फेसबुक पेज को हैकरों ने हैक कर लिया है। फेसबुक पेज को हैक करने के बाद हैकरों के द्वारा एक दो आपत्तिजनक वीडियो डाला गया है। वहीं इस मामले को लेकर साइबर थाना रांची में आवेदन देकर इसकी शिकायत दर्ज कराई गई है।

विज्ञापन
इस संबंध में मंत्री सुदिव्य कुमार के फेसबुक पेज को आधिकारिक तौर पर हैंडल करने वाले रांची के ओमप्रकाश रमण ने रांची साइबर थाना के पुलिस उपाधीक्षक सह थाना प्रभारी के नाम पर आवेदन देते हुए लिखा है कि मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू का Facebook Page “Sudivya Kumar Sonu” का संचालन अधिकारिक रूप से करता हूँ। इस पेज में सुदिव्य कुमार सोनू एवं गोपाल विश्वकर्मा एडमिन हैं। मगर “Sudivya Kumar Sonu” पेज उनके आईडी से गायब हो गया और सभी एडमिन पावर भी दिनांक 12 मार्च अपराह्न 6 बजे से समाप्त हो गया है।
ओमप्रकाश रमण ने इस संदर्भ में उचित जांच कर उक्त Facebook Page का Access दिलाने और इस पेज का अनाधिकृत उपयोग करने पर रोक लगाए जाने की मांग की है। वहीं मंत्री सुदिव्य कुमार ने भी अपने फेसबुक आईडी और एक्स अकाउंट पर आवेदन को शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी है।