
Giridih : जिले के सुदूरवर्ती पीरटांड़ के हरलाडीह ओपी क्षेत्र स्थित महेशलिट्टी गांव में एक दर्दनाक घटना हुई है। यहां एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार एक पिता ने एक बेटे और 2 बेटियों को गला घोंट कर मार डाला इसके बाद खुद भी फांसी लगाकर आ’त्मह’त्या कर ली। हालांकि उसने ऐसा क्यों किया इसकी वजह सामने नहीं आ सकी है।

विज्ञापन
मृतकों में 12 वर्षीय आफरीन परवीन, 08 वर्षीय जेबा नाज, 06 वर्षीय सफाउल अंसारी और इन तीनों का पिता 36 वर्षीय सनाउल अंसारी शामिल है। घटना की जानकारी पर काफी संख्या में आसपास के ग्रामीण मृतक के घर पहुंचे। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद खुखरा थाना प्रभारी निरंजन कच्छप, हरलाडीह ओपी प्रभारी दीपक कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन की। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।