गिरिडीह : अवैध रूप से कोयला परिवहन करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 टन कच्चा कोयला बरामद किया है. वहीं पिकअप वैन को कब्जे में लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार एसडीपीओ बगोदर सरिया धनंजय राम को सूचना मिली थी कि सरिया थाना इलाके के केशवारी की तरफ कोयला लोड पिकअप वैन गुजरने वाली है.
सूचना पर एसडीपीओ ने थाना प्रभारी अरविन्द कुमार सिंह को जांच का निर्देश दिया. जिसके बाद थाना प्रभारी ने रात्रि गश्ती दल के साथ कार्रवाई की. इस दौरान पिकअप वैन का चालक केशवारी से करीब आधा किलोमीटर की दुरी पर छोड़कर मौके से भाग निकला. मौके पर पुलिस ने जांच किया तो 100 बोरा कच्चा कोयला बरामद किया और वाहन को जब्त कर थाने ले गयी. जब्त पिकअप वाहन बंगाल का है. मामले को लेकर सरिया थाना में कांड संख्या 56/2024 दर्ज किया गया है. वहीं इस मामले में अब आगे की कार्रवाई की जा रही है.