गिरिडीह : साइबर अपराध के रोकथाम में लगी गिरिडीह पुलिस ने फिर छापेमारी कर 6 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। बुधवार को प्रशिक्षु आईपीएस हरीश बीन जामा ने प्रेसवार्ता कर मामले की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना पर साइबर डीएसपी संदीप सुमन के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई की गई। जिसमें मुफ्फसिल इलाके के सिहोडीह से 6 साइबर शातिरों को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि अलग अलग तरीकों से ये सभी ठगी का काम करते थे। इन सभी के पास से पुलिस ने 20 मोबाइल, 24 सिम कार्ड, एटीएम समेत चेकबुक, पासबुक, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड व 3 बाइक बरामद किया है।
ये हुए गिरफ्तार
पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनमें राजकिशोर मण्डल, नंदकिशोर मण्डल, मंटू मण्डल, दिनेश कुमार मण्डल, संदीप मण्डल, रामलील मण्डल शामिल है।