सरिया(गिरिडीह) : वन विभाग ने मंगलवार की सुबह धवैया गांव में छापामारी कर अवैध रूप से संचालित दो आरा मिलों को ध्वस्त कर दिया। वहीं मौके से 25 पीस सखुआ तथा शीशम की लकड़ी बरामद की गई। बरामद लकड़ियों की कीमत लगभग दो लाख बताई जाती है।
भाग खड़ा हुआ संचालक
वन क्षेत्र पदाधिकारी अभय कुमार सिन्हा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि धवैया गांव में अवैध रूप से आरा मिल चल रहा है। जिसके बाद एक टीम बनाकर मंगलवार की सुबह छापामारी की गई। बताया कि मिल संचालक छापामारी की भनक मिल जाने के कारण मशीन खोल कर भाग निकला। वहीं आरा मशीन के चबूतरे को ध्वस्त कर दिया गया। सभी जब्त लकड़ियों को वन परिसर सरिया में रखा गया है। वहीं आरा मिल संचालक नारायण महतो तथा विनोद महतो के विरुद्ध वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करने की बात कही गई।
छापेमारी में ये थे शामिल
छापामारी दल में वन परिसर पदाधिकारी पुरुषोत्तम पांडेय,पी एन दुबे, असलम अंसारी ,उदय केसरी, कुंदन कुमार दास, उज्जवल हेंब्रम,हैदर अली, शैलेश पांडेय सहित अन्य पदाधिकारी शामिल थे।