गिरिडीह : भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के अधपेलिया पुल के पास मंगलवार की शाम फाइनेंस कर्मी से हुए लूट मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. मामले में तवरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने न सिर्फ लूट को अंजाम देने वाले अपराधियों को पकड़ा है. बल्कि इस मामले में पुलिस ने लूटे गये सामानों की बरामदगी भी की है. इस संदर्भ में गुरुवार को पपरवाटांड़ स्थित कार्यालय में एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि 17 अगस्त की सुबह भेलवाघाटी थाने में RBL फाइनेंस लिमिटेड कंपनी के कर्मी शौकत अली ने आवेदन देकर अपने साथ हुए लूट की घटना की जानकारी दी. आवेदन में भुक्तभोगी शौकत अली ने बताया कि अपराधियों ने उनसे सोलाह हजार रुपया, मोबाईल, टैब ,फिगर प्रिंट स्कैनर तथा TVS SPORT मोटरसाइकिल की लूट कर ली थी.
आवेदन पर पुलिस ने थाना में कांड 13/22 दर्ज किया. वहीं इस मामले में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर खोरीमहुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृव में एक टीम गठित कर मामले की जांच शुरू की गयी. जांच के क्रम में टीम ने 24 घंटे के अंदर इस घटना में शामिल चंद्रशेखर सिंह उर्फ शेखर और संतोष कुमार यादव को तिसरी के भीती गांव से गिरफ्तार कर लिया. वहीं इन दोनों के पास से पुलिस ने लूटे गये TVS SPORT कम्पनी का एक काला लाल रंग का बाइक, एक SAMSUNG कम्पनी का TAB, एक फिंगर प्रिंट स्कैनर और 2 हजार रूपये को बरामद किया. इसके अलावे पुलिस ने एक ग्रे कलर का अपाचे बाइक भी बरामद किया है.
एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार चंद्रशेखर सिंह का पूर्व से भी आपराधिक इतिहास रहा है. वहीं कांड में शामिल एक अभियुक्त फरार है. जिसके गिरफ़्तारी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है. जल्द ही उसे पकड़ लिया जायेगा.
कांड के उद्द्भेदन में एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो, पुलिस निरीक्षक सहदेव प्रसाद, भेलवाघाटी थाना प्रभारी प्रशांत कुमार,गांवा थाना प्रभारी पिंटू कुमार, सहायक अवर निरीक्षक बुद्धिनाथ मार्डी, हवलदार सुरेन्द्र कुमार सिंह आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा.