गिरिडीह : कोयले के अवैध कारोबार के खिलाफ सोमवार की सुबह पचंबा थाना क्षेत्र में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है। वहीं मौके से पुलिस ने 10 बाइक और एक बैलगाड़ी को जब्त किया है। एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई है।
कार्रवाई को लेकर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने सख्त लहजे में कहा कि किसी भी सूरत में अवैध कारोबार को चलने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि गुप्त सूचना पर आज यह कार्रवाई की गई है। धंधेबाजों को चैतावनी देते हुए एसडीपीओ ने कहा कि धंधेबाज अवैध कारोबार करना छोड़ दें वरना कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कहा कि अवैध धंधे को वे पूरी तरह से बंद करवा कर रहेंगे।
युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, तय हो चुकी थी शादी