गिरिडीह : बीते 10 जुलाई को लोकायनपुर थाना क्षेत्र के थानसिंहडीह ओपी के बरमसिया मोड़ जंगल में सुंदरम कुमार व्यक्ति से हथियार के बल पर मारपीट कर ₹10000 नगद व मोटरसाइकिल लूट मामले का पुलिस ने उद्भेदन करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
सोमवार को एसपी अमित रेणु ने प्रेसवार्ता कर बताया कि मामले के उद्भेदन को लेकर त्वरित रूप से कार्रवाई करते हुए खोरीमहुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवीन कुमार सिंह के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया। दल ने कार्रवाई करते हुए कांड में शामिल पवन कुमार राउत को गिरफ्तार कर लिया। उसे बिहार के जमुई स्थित चंदवर से गिरफ्तार किया गया है।
इसे भी पढ़ें : कई कांडों में शामिल इनामी नक्सली गिरफ्तार, एसपी ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी
एसपी श्री रेणु ने बताया कि गिरफ्तार पवन राउत ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में अपराध स्वीकार करते हुए मामले में शामिल अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि कांड में शामिल अन्य आरोपियों को भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। गिरफ्तार पवन राउत का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। इसके ऊपर हत्या समेत अन्य कई मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार आरोपी के पास से लूट का 1,210 रूपया, एक सैमसंग मोबाइल बरामद किया गया है।
छापेमारी दल में एसडीपीओ नवीन कुमार सिंह, गावां अंचल पुलिस निरीक्षक परमेश्वर लेयांगी, पुलिस अवर निरीक्षक सह थाना प्रभारी लोकायनयनपुर सुरेश लिंडा, थानसिंह डीह ओपी प्रभारी मनोज चौधरी व सशक्त सशस्त्र बल के जवान मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें :नाबालिग से दुष्कर्म का मामला, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार