देवरी(गिरिडीह) : नक्सलियों द्वारा रची गई साजिश को पुलिस ने एक बार फिर नाकाम कर दिया है। झारखंड-बिहार सीमा से पुलिस ने दो अलग- अलग स्थानों से 4 आईडी बरामद किया है। इस बाबत सीआएपीएफ 7 वीं बटालियन के सहायक कमांडेंट अजय कुमार ने बताया कि भेलवाघाटी, चकाई पुलिस और सीआरपीएफ 7 वीं बटालियन और चकाई के 215 A बटालियन के द्वारा झारखंड-बिहार के सीमावर्ती इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान नक्सलियों के मंसूबों की सूचना पुलिस को मिली। जिसके बाद कार्रवाई करते हुए चकाई थाना क्षेत्र के गरूड़बाद स्थित एक आरा मिल के पास से 2 आईडी और भेलवाघाटी थाना क्षेत्र भतुआकुरहा स्थित नदी के पास छिपाकर रखे 2 आईडी को बरामद किया गया। वहीं इसके साथ ही जिलेटिन, डेटोनेटर और बैटरी भी बरामद किया गया है। बरामद आईडी को बीबीडी टीम ने सुरक्षित स्थान पर विस्फोट कर नष्ट कर दिया है।
बड़े हमले की थी तैयारी
सहायक कमांडेंट अजय कुमार ने बताया कि आईडी टिने में भरकर रखा गया था। बरामद विस्फोटक की क्षमता इतनी थी कि एक बड़ी गाड़ी को उड़ाया जा सकता था।