
गिरिडीह : जिले के गावां थाना क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक खौफनाक वारदात सामने आई है। यहां 22 वर्षीय आनंद कुमार यादव की गला रेत कर हत्या कर दी गई और शव के सिर को अलग कर दिया गया। युवक शनिवार रात से लापता था, जिसके बाद परिजनों ने गावां थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।


विज्ञापन
पुलिस ने मामले की तफ्तीश में जब मोबाइल कॉल डिटेल खंगाली तो मृतक का चचेरा भाई कमलेश यादव (38 वर्ष) संदिग्ध पाया गया। हिरासत में लेकर जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो कमलेश ने हत्या की बात स्वीकार कर ली। उसने बताया कि चाकू से गला काटकर आनंद की हत्या की और शव को झाड़ियों में फेंक दिया।
पुलिस ने मंगलवार को आरोपी की निशानदेही पर झाड़ियों से युवक का धड़ बरामद कर लिया, मगर सिर अब तक लापता है। सिर न मिलने से वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। पुलिस हत्या के पीछे की वजह तलाशने में जुटी है और सिर की भी खोज जारी है।