हिरोडीह : थाना क्षेत्र के करिहारी गांव में बीते 24 मई से गायब नाबालिग को हिरोडीह थाना पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। वहीं इस मामले में एक युवक को भी गिरफ्तार किया गया है।
सोमवार को खोरीमहुआ एसडीपीओ मुकेश कुमार ने प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नाबालिग के गायब होने पर उसके पिता ने थाना में लिखित आवेदन देकर अज्ञात लोगों पर बेटी के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी।
पिता के द्वारा आवेदन दिए जाने पर कांड संख्या 38/21 दर्ज कर थाना प्रभारी राधेश्याम पांडेय और केस के अनुसन्धानकर्ता मामले की जांच में जुट गए थे। इसी दौरान पुलिस टीम को नाबालिग के हरियाणा में होने की सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस टीम ने हरियाणा से नाबालिग को सकुशल बरामद कर लिया।
एसडीपीओ श्री कुमार ने बताया कि नाबालिग किशोरी से पूछताछ की जा रही है। उसका बयान कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि आधार कार्ड में उसकी उम्र 17 साल है। बताया कि इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। जो कि उससे शादी कर लिए जाने की बात कह रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसके बाद अग्रतर कार्रवाई की जाएगी। वहीं सरगना के सक्रिय रहने के सवाल पर एसडीपीओ ने बताया कि जो भी मामले की जांच चल रही है। अगर कोई सरगना सक्रिय होगा तो उसे भी चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।
नाबालिग के सकुशल बरामदगी में थाना प्रभारी राधेश्याम पांडेय, एएसआइ गौरव भगत, हसनैन अंसारी सक्रियता से लगे हुए थे।
रिपोर्ट : दीपक