
बगोदर (गिरिडीह): बगोदर के अटका में अवैध रुप से महुआ शराब की चुलाई मामले का भंडाफोड़ बगोदर पुलिस ने सोमवार को किया है। अभियान का नेतृत्व बगोदर थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह दल बल के साथ कर रहे थे।

विज्ञापन
निर्माणाधीन मकान में चल रहा था महुआ शराब कारोबार, पुलिस ने मारा छापा
बगोदर (गिरिडीह): बगोदर के अटका में अवैध रुप से महुआ शराब की चुलाई मामले का भंडाफोड़ बगोदर पुलिस ने सोमवार को किया है। अभियान का नेतृत्व बगोदर थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह दल बल के के साथ कर रहे थे।
Gepostet von Samridh Samachar am Montag, 27. April 2020
इस संबध में थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि बगोदर थाना क्षेत्र के अटका के लक्षीबगी अन्तर्गत पुनिया जंगल में दो निर्माणाधीन घर में अवैध महुआ शराब की चुलाई की जा रही थी। जिसके बाद छापेमारी कर 200 लीटर महुआ शराब को जब्त किया गया। वहीं मौके से धंधेबाज भाग खड़े हुए। अभियान में थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह के अलावे सीओ ए.के, ओझा, एसआई राज किशोर शर्मा, एसआई वेद प्रकाश पांडेय समेत पुलिस बल के जवान मौजूद थे ।