गिरिडीह : पचम्बा थाना इलाके के नरेन्द्रपुर में एक विवाहिता के संदेहास्पद मौत का मामला सामने आया है. मृतका के मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाया है. मृतका मो. हसनैन की 26 वर्षीय पत्नी यास्मिन खातून थी. घटना गुरुवार रात की बताई जा रही है. आरोप है कि हत्या करने के बाद मो. हसनैन और उसका पिता कलीम अंसारी शहर छोड़कर भाग निकला मामले की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली. परिजनों ने फ़ौरन पचम्बा पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही पचम्बा थाना पुलिस एक्टिव हुई और पचम्बा थाना प्रभारी नरेंद्र यादव दलबल के साथ छानबीन में जुट गए. इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि दोनों बाप बेटे भाग रहे हैं. सूचना पर थाना प्रभारी नरेंद्र यादव मधुपुर पहुंचे और रेल पुलिस की मदद से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने ले आया. इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
इस बाबत मृतका यास्मिन के भाई मिस्टर अंसारी और फुआ ने बताया कि वर्ष 2017 में यास्मिन का निकाह मो. हसनैन के साथ किया था. निकाह के बाद उसे 3 बेटी हुई और वह गर्भवती थी. बताया कि शादी के बाद से दहेज़ की मांग को लेकर उसके साथ मारपीट किया जाता था. वहीं मो. हसनैन का किसी लड़की के साथ अफेयर भी चल रहा था. इस बात का विरोध करने पर भी हसनैन यास्मिन के साथ बुरी तरह से मारपीट करता था. इस बात को लेकर 3 से 4 बार मौखिक और एक बार लिखित में फैसला भी हुआ था. इसके बावजूद वह यास्मिन को प्रताड़ित करता था. गुरुवार को फिर यास्मिन के साथ मो. हसनैन और उसके घरवालों ने मारपीट शुरू की और पीटकर उसकी हत्या कर दी.