तिसरी : थाना इलाके के भंडारी रोड पर गुरुवार की शाम अज्ञात अपराधियों द्वारा एक शख्स पर जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है. अपराधियों ने तिसरी प्रखंड के थानसिंहडीह गांव के मुंद्रिका यादव पर 2 से 3 राउंड फायरिंग की. हालांकि हमलावरों का निशाना चूक गया और मुंद्रिका यादव की जान बाल-बाल बच गई. मिली जानकारी के अनुसार मुंद्रिका यादव लगभग 6 बजे शाम को तिसरी बाजार से आकर छठ तालाब स्थित अपने डेरा के कुछ ही दूरी पर खड़ा था. इसी दौरान अज्ञात हमलावरों ने मुंद्रिका यादव पर गोली चला दी. पहली गोली चलने के बाद मुंद्रिका यादव जान बचाकर भागने लगे, लेकिन बदमाशो ने मुंद्रिका का पीछा करते हुए और दो राउंड गोली चलाई.
इस बाबत मुंद्रिका यादव ने बताया कि वह थानसिंहडीह के रहने वाले हैं, लेकिन वह जमुई जिला के अरुनाबाद स्थित अपने ससुराल में पुरे परिवार के साथ रहते थे. इसी दौरान 1 नवम्बर 2020 को जमुई जिला के डीपी यादव और उनके गुर्गों ने अरुनाबाद स्थित घर में घुस कर उनके इंजीनियर बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में 28 नवम्बर को उनकी गवाही होनी थी. इसके पहले हमला किया गया है.
इधर मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दिया. नोडल पदाधिकारी संजय राणा ने बताया कि पुलिस के द्वारा एक खोखा बरामद किया गया है. मामले की जांच चल रही है.